(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Ramzan में गुलजार हुआ जाकिर नगर, जायके में पुरानी दिल्ली को दे रहा टक्कर| Photos
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
रमजान के महीने में पुरानी दिल्ली का जामा मस्जिद इस तरह से गुलजार होता है कि दूर-दूर से लोग वहां की रौनक देखने के लिए आते हैं. लेकिन इस रमजान, जामा मस्जिद के अलावा दिल्ली की एक और जगह जायके के लिए लोगों की पसंद बन रही है. और वो है जाकिर नगर.
कबाब से लेकर निहारी, तंदूरी चिकन, बिरयानी और तरह-तरह के मुगलई पकवान दिल्ली के जाकिर नगर में खाने के शौकीनों को अपनी ओर खींच रहे हैं. खासकर रमजान में, इफ्तार के बाद से बाजार में लोगों की भीड़ लगने लगती है और सेहरी तक यहां रौनक जमीं रहती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं रमजान में जाकिर नगर के खास जायके.
×
×