ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालकिला: वो महल, जहां मुगल साम्राज्‍य ने गिने अपने आखिरी दिन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 1638. तारीख 13 मई. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी राजधानी आगरा से हटाकर शहाजहानाबाद में स्थापित की और शुरू हुआ किला-ए-मुबारक यानी लालकिले का निर्माण.

लालकिला नहीं, किला-ए-मुबारक

मुगल काल के दिनों ने लालकिले को किला-ए-मुबारक कहा जाता था. लेकिन असल में लालकिला लाल पत्थरों से बना हुआ महल नहीं था. शाहजहां के दरबार में सबसे काबिल आर्किटेक्ट उस्ताद अहमद और उस्ताद हामिद ने इस किले को चूना पत्थर से बनवाया था. लेकिन चूना पत्थर के प्लास्टर की परतें उखड़ने के बाद ब्रिटिश शासन ने इसे लाल रंग में पुतवा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहजहां के सिंहासन में जड़ा था कोहिनूर

कोहिनूर...दुनिया का सबसे बड़ा हीरा. ये हीरा लालकिले के दीवान-ए-खास में शाहजहां के सिंहासन में जड़ा हुआ था.

0

रत्नों से सुशोभित था लालकिला

लालकिले का निर्माण शुरू होने के बाद इसे बनने में 10 साल लगे. गलियों, महल के खास हिस्सों को हीरे-जवाहरातों से सुशोभित किया गया. कहा जाता है कि एक गुंबद की छत पर तो हीरे को भी जड़ा गया था, जिससे किले की दीवारें चमका करती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहीं खत्म हुआ बहादुरशाह जफर द्वि‍तीय का सफर

जिस मुगल साम्राज्‍य की नींव मुगल बादशाह बाबर ने 16वीं सदी में रखी थी, उसका अंत भी लालकिले के दीवान-ए-खास में ही हुआ. ब्रिटिश शासन ने अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर द्व‍ितीपर 1857 की क्रांति की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया और आरोप सिद्ध होने पर रंगून भेज दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालकिले में छोड़े गए सिर्फ चंद पत्थर

ब्रिटिश शासन ने लालकिले की ज्यादातर कीमती चीजों को बाजार में बेच दिया. कुछ चीजों को ब्रिटिश म्यूजियम्स में बेचा गया, तो कुछ कीमती चीजों को ब्रिटिश लाइब्रेरी और अल्बर्ट म्यूजियम में रखा गया. इनमें बहादुरशाह जफर द्वितीय का ताज, कोहिनूर हीरा और शाहजहां का हरे रंग का शराब का कप भी शामिल है.

फिलहाल, लालकिला दिल्ली के एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट में शामिल है. हर साल हजारों विदेशी टूरिस्ट्स मुगल काल की अमिट छाप देखने यहां आते हैं. 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री इसी किले की प्राचीर से देश के नाम संदेश देते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×