ADVERTISEMENTREMOVE AD

Solar Storm: सूरज से 2 दशक बाद आया इतना बड़ा तूफान, दुनिया के कई शहर जगमग, क्या है विज्ञान?

Solar Storm Aurora: सौर तूफान के पृथ्वी पर टकराने के बाद भारत के लद्दाख में भी आसमान में लाल रंग का औरोरा देखा गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दो दशकों से ज्यादा वक्त के बाद सबसे शक्तिशाली सौर तूफान (Solar Flares) के पृथ्वी तक आने के बाद शुक्रवार, 10 मई 2024 को इसका असर दुनिया भर में दिखा.

गुजरात के इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. रवि एवी कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को 10 मई को पृथ्वी से टकराने वाले सौर तूफान पर कहा, "सोलर फ्लेयर्स (सूर्य पर होने वाले विस्फोट से निकले कण) बहुत आम हैं, यह हर समय होता रहता है. यह तब होता है जब सूर्य 11 साल के चक्र की अपनी गतिविधि के चरम पर पहुंच जाता है. हर 11 साल बाद सूर्य की सक्रियता ऊंचाई से नीचे की ओर जाती है और 2025 में यह एक्टिविटी अपने चरम पर होने वाली है. इस समय सोलर फ्लेयर्स के निकलने की संभावना अधिक है. ये प्लाज्मा के अत्यधिक आवेशित कण हैं जो बहुत उच्च वेग से यात्रा कर सकते हैं. ये कण जितनी तेजी से आगे बढ़ते हैं, वे उतने ही खतरनाक होते हैं .चूंकि ये सूर्य से काफी तेज गति से पृथ्वी की ओर आते हैं इसलिए ये धरती की चुंबकीय क्षेत्र में दाखिल हो जाते हैं. सौर तूफानों के ये कण पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में आ जाते हैं और इससे आसमान में अरोरा (रंगीन आकाश) दिखता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×