ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से किया नामांकन, बोलीं- नहीं ले रही संन्यास | Photos

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से 2003 से लगातार चार बार विधायक हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने शनिवार, 4 नवंबर को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से 2003 से लगातार चार बार विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने नामांकन से पहले झालावाड़ स्थित राडी के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया.

नामांकन के बाद राजे ने राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं. मैं राजनीति से रिटायरमेंट नहीं ले रही हूं, ऐसा बिल्कुल ना सोचें. मैंने अपना आवेदन दाखिल कर दिया है.

बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×