ADVERTISEMENTREMOVE AD

Summer Special: गर्मियों में दिखें कूल,ट्राय करें ये ट्रेंडी कपड़े

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बदलते मौसम के साथ ही आपके कपड़े पहनने का ढंग भी बदल जाता है. जहां सर्दियों में मोटे और डार्क कलर के कपड़े पहने जाते हैं वहीं गर्मियां आते ही आपका वार्डरोब पूरी तरह से बदल जाता है. गर्मियों के मौसम में लोग ढीले-ढाले और हल्के कपड़े पहनना पसंद करते हैं जिससे उनको राहत मिले. लेकिन आज के समय में लोग अपने कंफर्ट के साथ ट्रेंडी भी दिखना चाहते हैं.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर आप कपड़ों का चुनाव करेंगे तो आराम के साथ-साथ वह आकर्षक भी लगेंगे.

फैशन के अनुसार ऐसे चुनें कपड़े

गर्मी के मौसम में लोग शॉर्ट्स या छोटी ड्रेसेस पहनना ही पसंद करते हैं लेकिन ये ड्रेसिंग स्टाइल आपको मंहगा पड़ सकता है. इससे आपको कई त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं क्योंकि आपकी स्किन सीधे सूरज के संपर्क में आ जाती है और आपको रैशेज की शिकायत हो सकती है. अगर आप ये कपड़े पहन रहे हैं तो घर से सनस्क्रीन लगाकर निकलना ना भूलें.

इसके अलावा गर्मियों में ढीली पैंट या लॉन्ग स्कर्ट के साथ टॉप भी आपको ट्रेंडी लुक देगा या आप सलवार के साथ ढीला कुर्ता भी डाल सकती हैं. या आप लॉन्ग ड्रेस का चुनाव भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करें

गर्मियों में जितना हो सके हल्के रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें. डार्क और चटक रंग के कपड़ों में गर्मी लगती है और साथ ही ये रंग आंखों में भी चुभते हैं. गर्मियों में अक्सर लड़कियां स्लीवलेस टॉप पहनना पसंद करती हैं जिससे उन्हें गर्मी कम लगे लेकिन ऐसे में टैनिंग की शिकायत बढ़ जाती है. इसलिए अगर आप चाहें तो रात को सोते समय स्लीवलेस पहन सकते हैं.

ढीले कपड़े पहनें

गर्मियों में ज्यादा तंग कपड़े पहनने से गर्मी लगती है और आप कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पाते. कपड़ों की फिटिंग करवाते समय या नए कपड़े खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि टाइट फिटिंग वाले कपड़ों में भले ही आपका फिगर अच्छा दिखे लेकिन उन कपड़ों में आपको आराम बिलकुल नहीं मिलेगा. पसीना आने के कारण कपड़े चिपक जाते हैं और अगर आपके कपड़े पहले से ही टाइट होंगे तो यह और भी बुरा लगेगा. टाइट कपड़े पहनने से पसीना भी ज्यादा आता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेवी वर्क पहनने से बचें

अगर गर्मियों के मौसम में आपको किसी शादी या पार्टी में जाना है तो हेवी वर्क वाले कपड़े पहनने से बचें. ऐसे कपड़े गर्मियों में आरामदायक नहीं होते और चुभते भी बहुत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉटन के कपड़े पहनें

अक्सर गर्मियों में लोग कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं क्योंकि कॉटन शरीर में आने वाले पसीने को सोख लेता है. ये पहनने में बहुत हल्का होता है साथ ही ये कई इंफेक्श से भी आपको दूर रखता है. गर्मियों में सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें. ये कपड़ा पसीने को सोख नहीं पाता और इसमें गर्मी भी बहुत लगती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप गर्मियो में कपड़े चुनते समय कंफ्यूजन में रहते हैं तो ये टिप्स आपके लिए जरूर मददगार हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×