ADVERTISEMENTREMOVE AD

विलियम-केट ने किया ‘ताज’ का दीदार और मां डायना को याद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन का शाही जोड़ा प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन शनिवार को आगरा पहुंचे.

चटक दोपहरी में उन्होंने ‘मोहब्बत की निशानी’ ताजमहल का दीदार किया. इसके साथ ही उन्होंने 24 साल पहले अपनी मां राजकुमारी डायना की यात्रा की यादें ताजा कर दीं. ताजमहल में वे लगभग 45 मिनट रहे. ताज लॉन में टहलते वक्त गुफ्तगू की. साथ ही दोनों ने कुछ पल ‘डायना सीट’ पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाते हुए गुजारा.

इससे पहले ब्रिटेन का शाही परिवार आगरा स्थित खेरिया एयरपोर्ट पर 1 बजे पहुंचा था. यहां से वे कड़ी सुरक्षा के बीच होटल अमर विलास पहुंचे. शाही जोड़े के साथ लगभग 30 लोगों का दल भूटान से सीधे विशेष चार्टर से हवाईअड्डे पर पहुंचा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाही जोड़े की यात्रा के दौरान उनके साथ भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) के अधिकारी भी थे. शाही जोड़े ने ताजमहल के पीछे से बहती यमुना नदी का भी दीदार किया.

0

प्रशासन ने ब्रिटिश शाही दंपति को ताजमहल में घुमाने का जिम्मा गाइड ललित चावला को दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ललित चावला कई राष्ट्राध्यक्षों को ताजमहल का दौरा करा चुके हैं. इसके अलावा एक गाइड दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास की ओर से भी भेजा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि 1999 में तुर्की के राष्ट्रपति, 2003 में लाओस के राष्ट्रपति, 2004 में मॉरीशस के राष्ट्रपति, 2006 में सेनेगल के राष्ट्रपति और 2007 में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भी उन्होंने ही ताजमहल का भ्रमण कराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विलियम और केट मिडलटन की ताज यात्रा शनिवार दोपहर 3.35 बजे शुरू हुई. शाही जोड़ा शाम 4.22 बजे तक वहां रहा. विलियम ने बाद में कहा,‘यह खूबसूरत है. यह जबर्दस्त है.’

शाही जोड़ा वापसी के लिए शनिवार देर शाम दिल्ली लौटा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×