(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Life Saving Vaccines: 10 टीके जो आपके बच्चे को 5 साल की उम्र तक लगने चाहिए
World Immunisation Week 2023: बच्चों का सही समय पर टीकाकरण करवाना आवश्यक होता है क्योंकि यह बच्चों को संभावित घातक इंफेक्शंस के संपर्क में आने से पहले ही इम्युनिटी प्रदान करता है. कई बार वैक्सीन नहीं लगने पर शिशु या बच्चे बीमारी की चपेट में आ कर अस्पताल में भर्ती होते हैं और कुछ मामलों में उन बीमारियों के कारण बात उनकी जान पर बन आती है, जो टीकाकरण से रोकी जा सकती थी. इसीलिए, बच्चों में अधिकतर टीकाकरणों की सिफारिश बच्चे के जीवन के पहले 12 से 18 महीनों के लिए की जाती है. बच्चे को गंभीर-घातक बीमारियों से पूरी तरह सुरक्षित है रखने के लिए डॉक्टर के बताए गए टीकाकरण रूटीन का पालन करना महत्वपूर्ण है.
फिट हिंदी ने गुरुग्राम, मेदांता में पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर और इमरजेंसी के डायरेक्टर और एचओडी, पीडियाट्रिक्स, डॉ. राजीव उत्तम से ऐसे 10 टीके के बारे में जाना जो आपके बच्चे को 5 साल की उम्र तक लगने चाहिए.