ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंख में आंसू, चेहरे पर गुस्सा, न्याय की मांग..फिर धरने पर देश के पहलवान-तस्वीरें

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अन्य पहलवानों के साथ 3 महीने बाद फिर धरने पर बैठे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में पदक जीतने वाले देश के बड़े पहलवान (Wrestlers Protest) एक बार फिर धरने प्रदर्शन पर हैं. 3 महीने पहले पहलवानों ने अपने ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे और कुश्ती संघ की कार्यशैली में अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. लेकिन अब पहलवानों का आरोप है कि इसकी जांच ठीक से नहीं हो रही है.

साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया 23 अप्रैल को दोबारा जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे जहां उन्होंने कहा कि 21 तारीख को सात लड़कियों ने सीपी थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया. पहलवान न्याय की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता वे घर नहीं लौटेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×