योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यानी 25 मार्च को लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. उनक शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे होगा. वह लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसा यूपी में 35 साल बाद हो रहा है कि किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है और उसकी सरकार बनने जा रही है.
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य और हाई प्रोफाइल बनाने की तैयारी की गई है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल भी होंगे.
कार्यक्रम में देश के बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. विपक्ष के भी कई बड़े चेहरे इसल मौके पर दिखाई दे सकते हैं.
इसमें मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं को न्योता भेजा गया है. हम आपके लिए इस भव्य कार्यक्रम की कुछ खास तस्वीरें लेकर आए हैं जो दिखाती हैं कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए किस तरह की तैयारियां की गई हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)