ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU में प्रदर्शनों से लेकर हिंसा तक, विवादों में क्यों रहे VC?

पॉडकास्ट | JNU के V-C के होते क्यों हुई JNU में हिंसा ?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू में हुई हिंसा इन दिनों सुर्खियों में है, और साथ ही सुर्खियों में हैं JNU के वॉइस चांसलर एम जगदीश कुमार, जिनके इस्तीफे की मांग JNU स्टूडेंट्स यूनियन कर रहा है. क्यूंकि VC के होते हुए भी अगर कॉलेज के छात्रों को कैंपस में घुसकर एक गुंडों भीड़ मारपीट कर चली जाए, तो छात्रों की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन है?

जेएनयू कैंपस में हिंसा भड़कने के बाद JNU स्टूडेंट्स यूनियन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया. JNU स्टूडेंट्स यूनियन का आरोप है कि जब स्टूडेंट्स और टीचर्स के सवालों के जवाब देने की बारी आती है तो VC जगदीश कुमार भाग जाते हैं, और फिर ऐसी स्थिति सामने आती है जिससे JNU का नाम ख़राब होता है. JNUSU ने डिमांड की है कि या तो VC खुद इस्तीफा दें, या फिर HRD मिनिस्ट्री उन्हें हटाए.

विवादों में रहा कार्यकाल

2016 के सेडिशन कंट्रोवर्सी से लेकर JNU छात्र नजीब अहमद के गायब हो जाने तक. कॉलेज की हॉस्टल फीस के बढ़ाए जाने से लेकर, 5 जनवरी को कैंपस में हुई हिंसा और मारपीट तक, एम जगदीश कुमार के वॉइस चांसलर रहते हुए JNU में इतना सब हो चुका है. तो आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में JNU के वॉइस चांसलर के विवादित कार्यकाल पर नजर डालेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×