दिल्ली में नए मोटर-व्हीकल एक्ट का विरोध करते हुए ट्रक, बस और ऑटो रिक्शा चालक 19 सितंबर को हड़ताल पर रहे. हड़ताल का असर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर साफ देखा गया. ऑफिस जाने वाले लोग पब्लिक बस और ऑटो न मिलने से परेशान रहे. वहीं, हड़ताल की वजह से कई स्कूल भी बंद रहे.
दिल्ली-NCR में 19 सितंबर को यूनाटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (UFTA) ने मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के विरोध में हड़ताल की. यूनाटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यानी कि (UFTA) एक ऐसी अम्ब्रेला यूनिट है जिसमें करीब 41 ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन्स आती हैं. यूनियन का दावा है कि एक तो आर्थिक मंदी के कारण ट्रांसपोर्ट सेक्टर पहले से ही प्रभावित था, ऊपर से ये भारी भरकम चालान कटने शुरू हो गए. इस वजह से ट्रक, बस, ऑटो कैब जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ऑपरेट करना मुश्किल हो गया है.
आज के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में बात करेंगे बस, ऑटो और ट्रक की हड़ताल पर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)