ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कर्नाटक की राजनीति में नया मोड़ लाएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

बाग़ी विधायकों के उपचुनाव में होने से राजनीती पर क्या असर पढ़ेगा?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में कुछ महीने पहले अपने ही विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई थी. विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने पर कुमारस्वामी की नेतृत्व वाली जेडीएस-कांग्रेस सरकार ने इस्तीफा दे दिया था. स्पीकर ने पाला बदलने वाले 17 विधायकों को डिस्कवालिफाई कर दिया. बीजेपी ने आसानी से सरकार बना ली. हुआ यूं कि विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद 224 सदस्यों वाली विधानसभा की संख्या 207 हो गई और बहुमत 104 पर आ गया. इससे बीजेपी के लिए बहुमत साबित करना आसान हो गया.

लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि ये बागी विधायक डिसक्वालिफाइड तो रहेंगे लेकिन 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव लड़ सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों को चुनाव लड़ने की इजाजत देने के अलावा उनके मंत्री बनने को लेकर भी रास्ता साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बागी विधायक अगर उपचुनाव में जीतकर आते हैं तो मंत्री बन सकते हैं. आज बिग स्टोरी पर इस पर बात करेंगे द क्विंट के वकाशा सचदेव और अरुण देव से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×