ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉडकास्ट | अदालतों में ताला, धरने पर पुलिस- कहां जाए जनता?

परेशान करने वाला ये विवाद है कि जो लोग लॉ एंड आर्डर बरकरार रखते हैं, वही लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ते दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शनिवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस वालों और वकीलों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया. मामूली बात पर कहासुनी से शुरू हुआ ये विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया. इस झड़प में पुलिस के कई जवान और वकील घायल हो गए.

इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. दिल्ली समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में भी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किए और पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई. इसके बाद सोमवार को दिल्ली की सभी अदालतों के वकील हड़ताल पर रहे. कई जगहों पर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच साकेत कोर्ट के बाहर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट किए जाने की भी खबर आई. इस घटना के अगले दिन यानी 5 नवंबर को दिल्ली में पुलिसवालों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

बहुत परेशान करने वाला ये विवाद है कि जो लोग लॉ एंड आर्डर बरकरार रखते हैं, वही लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ते दिख रहे हैं. आज की बिग स्टोरी में इसी पर सुनिए द क्विंट के संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×