ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में वादों की लगी झड़ी, हर जगह रोजगार की बहार

कोई भी पार्टी फ्री वैक्सीन का लालच देकर कैसे वोट मांग सकती है?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
इनपुट्स: आदित्य मेनन
म्यूजिक: बिग बैंग फज

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा, आजादी के लिए लगाया गया ये नारा आपने कई बार सुना होगा. लेकिन बिहार चुनाव में इस नारे को बदलकर कुछ इस तरह से कहा जा रहा है- तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें मुफ्त कोरोना वैक्सीन दूंगा. बीजेपी के संकल्प पत्र में कई और वादे भी हैं.

22 अक्टूबर, को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने BJP का मेनिफेस्टो जारी किया. जिसका नाम दिया गया है '5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प'. BJP ने इसे आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप बताया है. अगले पांच सालों में राज्य में 19 लाख नौकरियों का वादा करते हुए, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर 3 लाख शिक्षक, आईटी क्षेत्र में 5 लाख नौकरियां और चिकित्सा क्षेत्र में 1 लाख नौकरियां शामिल होंगी. यहां तक कि बीजेपी ने राज्य के छात्रों के लिए एक लुभावना वादा किया है कि 9वीं और उससे आगे की क्लास के मेधावी छात्रों को टैबलेट दिया जाएगा. लेकिन इस घोषणा पत्र में बीजेपी की वैक्सीन पॉलिटिक्स को लेकर खूब आलोचना हो रही है कि एक हेल्थ इमरजेंसी के दौरान कोई भी पार्टी फ्री वैक्सीन का लालच देकर कैसे वोट मांग सकती है? वहीं अन्य दलों ने भी अपने घोषणा पत्र में बिहार को लेकर कई बड़े वादे किए हैं.

आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे अब तक बिहार इलेक्शन के लिए जारी हुए पार्टी घोषणा पत्रों की, आपको बताएंगे कि इन घोषणा पत्रों में क्या-क्या लोकलुभावन वादे किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×