ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के इस सन्नाटे में क्या सरकार तक पहुंच रही गरीबों की पुकार?

Coronavirus: PM ने किया लॉकडाउन का ऐलान, गरीब अब भी हैं हैरान-परेशान. सुनिए आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस से दुनिया में अभी तक 4 लाख से ज्यादा कन्फर्म्ड केसेस हैं और 18000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं, इटली में मरने वालो का आंकड़ा 7000 के करीब पहुंचने वाला है. भारत में अभी तक कन्फर्म्ड केसेस 560 के ऊपर पहुंच चुके हैं और मरने वालो की संख्या 10 हो चुकी है. ऐस में लॉकडाउन ही एक ऐसा उपाय है जो आपसी संपर्क को रोक सकता है. पर्सन टू पर्सन कांटेक्ट बिलकुल न हो इसीलिए कई ऑफिसेस 'वर्क फ्रॉम होम' हो चुके हैं

मंगलवार 24 मार्च की रात पीएम मोदी देश के सामने आए और ऐलान कर दिया कि अगले 21 दिन देशभर में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. लोग तीन हफ्ते तक घर से निकलना क्या होता है ये भूल जाएं. अब लॉकडाउन का पीरियड खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा कि भारत इससे कितना उबर पाता है, लेकिन ये लॉकडाउन सबसे ज्यादा गरीबों पर भारी पड़ने वाला है. दिहाड़ी मजदूरों से लेकर रिक्शा चालकों का दर्द दिखने लगा है.

भारत 90% से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो इनफॉर्मल सेक्टर में काम करते हैं यानी एक दिन भी अगर वो घर पर बैठ जाएं तो उनके चूल्हे नहीं जलते हैं. ऐसे में 21 दिन के लॉकडाउन से उनकी ज़िन्दगियों पर क्या असर पड़ेगा? इसी पर बात करेंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×