कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या देशभर में 30 हजार का आंकड़ा छू रही है. दुनियाभर की बात करें तो ये संख्या 30 लाख के पार पहुंच चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या भी 2 लाख से ज्यादा है. यानी इस वक्त दुनियाभर में 'covid 19 ' की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई यही सवाल कर रहा है कि वो वैक्सीन कब आएगी जो कोरोना का काम तमाम कर सके? अच्छी बात ये है कि इसपर काम शुरू हो चुका है.
ऑक्सफोर्ड में एक वैक्सीन तैयार हुई है जिसका ह्यूमन ट्रायल भी शुरू हो चूका है, और भारत इन वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम कर रहा है. लेकिन अगर वैक्सीन तैयार हो भी जाएगी, तो हम तक कैसे और कब तक पहुंचेगी? सरकारें इसके प्रोडक्शन और मैनुफ़ैक्चरिंग को लेकर क्या सोच रही हैं? ये इस वक्त पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सवाल है.
आज के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में इस पर बात करने के लिए हमारे साथ होंगे कई हेल्थ एक्सपर्ट्स, डॉक्टर मैथ्यू वर्गीस और क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)