कोरोना वायरस ने भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई बड़े देशों में अपना कहर बरपाया हुआ है. लोगों के जीने के तरीके से लेकर आपसी मेलजोल तक, इस वायरस ने सब कुछ बदलकर रख दिया है. इसीलिए अब दुनिया इस महामारी से निजात पाना चाहती है. जिसके लिए वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन इस लंबे इंतजार के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है. ऑक्सफोर्ड में बनाई गई कोरोना वैक्सीन के ट्रायल रिजल्ट सामने आए हैं, जिनमें इस वैक्सीन के सेफ होने और एंडीबॉडी तैयार करने की बात कही गई. इसके अलावा भी कई दूसरे देशों में वैक्सीन पर ट्रायल चल रहे हैं. भारत भी उनमें से एक है, जहां पर स्वदेशी वैक्सीन का अब ह्यूमन ट्रायल होने जा रहा है.
लेकिन इस सबके बाद भी एक सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक दुनिया को कोरोना की असरदार वैक्सीन मिल पाएगी? इसे बनने में कितना वक्त लगेगा और कब तक ये लोगों के बीच पहुंच जाएगी? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए हम क्विंट की हेल्थ एडिटर वैशाली सूद से विस्तार से बात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)