ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना काल में भारत ‘टेक-ऑफ’ के लिए तैयार, पर शर्तें लागू

आज पॉडकास्ट में एविएशन एक्सपर्ट जितेंद्र भार्गव को बता रहे हैं कि पैसेंजर्स एयर ट्रेवल अब करना चाहेंगे भी या नहीं? 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत 25 मई से होने वाली है. 20 मई को मिनिस्टर फॉर सिविल एविएशन, हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. रीओपनिंग के लिए सभी एयपोर्ट और एयलाइन कंपनियों को तैयारी करने के लिए कहा गया है. साथ ही ये बताया कि उड़ानें पूरे सुरक्षा इंतजामों के साथ की जाएंगी। लेकिन यात्रियों को कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना पड़ेगा. इसीलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लंबी गाइडलाइन जारी की हैं, जिसमें एयरपोर्ट, एयरलाइन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया गया है. ये गाइडलाइंस में आपको थोड़ी देर में बताऊंगी लेकिन पहले बता दूं कि पॉडकास्ट में आपके लिए और क्या है.

आज पॉडकास्ट में एविएशन एक्सपर्ट और एयर इण्डिया के पूर्व एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर जितेंद्र भार्गव बता रहे हैं कि फ्लाइट्स के ऑपरेट होने से एयरलाइन इंडस्ट्री को क्या फायदे होंगे? और टिकिट्स के दामों में कैपिंग करने से एयर-कैरियर्स को क्या नुकसान होंगे. तो कौन से नए नियमों के साथ भारत टेकऑफ करने जा रहा है इसी पर बात करेंगे आज के इस पॉडकास्ट में.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×