ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्दू शायरी और मदहोशी की कैफियत, समझिये 'साक़ी' के जरिये

शायरी में अक्सर इस्तेमाल होने वाले शब्द - 'साक़ी' के हवाले से शायरी में मदहोशी के विषय को समझने की कोशिश करेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'साक़ी' शब्द का अर्थ बारटेंडर, या कोई व्यक्ति जो शराब सर्व करता है. ये लफ्ज़ अक्सर शायरों द्वारा अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए जिगर मुरादाबादी की इस ग़ज़ल में 'साकी' शब्द का प्रयोग किसी नेता या 'इमाम' के लिए किया गया है:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है मय-कदा यहां रिंद हैं यहां सब का साक़ी इमाम है

ये हरम नहीं है ऐ शैख़ जी यहां पारसाई हराम है

जो ज़रा सी पी के बहक गया उसे मय-कदे से निकाल दो

यहां तंग-नज़र का गुज़र नहीं यहां अहल-ए-ज़र्फ़ का काम है

कोई मस्त है कोई तिश्ना-लब तो किसी के हाथ में जाम है

मगर इस पे कोई करे भी क्या ये तो मय-कदे का निज़ाम है

ये जनाब-ए-शैख़ का फ़ल्सफ़ा है अजीब सारे जहान से

जो वहाँ पियो तो हलाल है जो यहां पियो तो हराम है

इसी काएनात में ऐ 'जिगर' कोई इंक़लाब उठेगा फिर

कि बुलंद हो के भी आदमी अभी ख़्वाहिशों का ग़ुलाम है

इस हफ्ते उर्दूनामा में, हम उर्दू शायरी में अक्सर इस्तेमाल होने वाले शब्द - 'साक़ी' के हवाले से शायरी में मदहोशी के विषय को समझने की कोशिश करेंगे. इस पॉडकास्ट में एक शायर ही से सुनिए कि 'साक़ी' असल में है कौन?

इस पॉडकास्ट में द क्विंट की फबेहा सय्यद के साथ शामिल हुए हैं उर्दू के मशहूर शायर, अजहर इकबाल.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×