ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के बीच कैसा रहा पहले दिन का हवाई सफर, क्या हुए बदलाव?

आज हवाई सफर का पहला दिन था और पहले ही दिन कई यात्रियों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन 4 अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन देशभर में 25 मई से हवाई यात्रा शुरू हो गई है. फिलहाल एक तिहाई उड़ानों के साथ डोमेस्टिक फ्लाइट्स को इजाजत दी गई है. जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट से यात्री हवाई सफर पर निकल रहे हैं. लेकिन अब कोरोना संकट के बीच हवाई यात्रा पहले जैसी तो बिल्कुल नहीं रही. कई सारे नियम कायदे हैं जिनका आपको खास खयाल रखना है तभी आप हवाई यात्रा कर पाएंगे अगर एक भी नियम तोड़ा या फिर भूले तो यात्रा कैंसिल होना लगभग तय है.

आज हवाई सफर का पहला दिन था और पहले ही दिन कई यात्रियों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा. कई यात्रियों की शिकायतें सामने आई हैं. सुबह एयर इंडिया बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट के कुछ यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट एंट्री पर उनके बोर्डिंग पास स्कैन हुए, तभी उन्हें बताया गया कि उनकी बोर्डिंग कैंसिल हो चुकी है. उन्हें अचानक ये जानकर झटका लगा. वहीं मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला ने बताया कि उनकी दिल्ली की फ्लाइट बिना किसी पहले से दिए नोटिस के ही रद्द हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×