ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉडकास्ट | अमेरिका ने ईरानी जनरल सुलेमानी को इराक में क्यों मारा? 

सुनाएंगे अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार पुष्पेश पंत का इस घटना पर विश्लेषण 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक की राजधानी है बगदाद, जहां पर अमेरिका ने हवाई हमला किया. इस एयर स्ट्राइस में निशाने पर थे ईराक के पूर्व में स्थित देश ईरान की कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका के इस हमले में जनरल कासिम समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है. इसमें ईरान समर्थित मिलिशिया पोप्युलर मोबलाइलेशन फोर्सेज यानि PMF के डिप्टी कमांडर अबू अल-मुहानदीस की भी मौत हुई है.

ये खबर क्यों अहम है और भारत पर इसका क्या असर होगा. इस पर हम बात करेंगे अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार पुष्पेश पंत से

इस हमले के बाद अमेरिकी व्हाइट हाउस ने भी बयान जारी कर मुहर लगा दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है, ‘राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है, जिसमें ईरानी कुद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है.’ व्हाइट हाउस का कहना है कि जनरल सुलेमानी इराक और पूरे क्षेत्र में अमेरिकी राजनयिकों और सर्विस मेंबर्स पर हमले की योजना बना रहे थे. एक और बात जान लीजिए, अमेरिका ने यह एयरस्ट्राइक बगदाद के अमेरिकी दूतावास पर कथित तौर पर ईरान समर्थित मिलिशिया के हमले के बाद की है. अमेरिकी एम्बेसी पर ये हमला न्यू ईयर की शाम को हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×