भारत और चीन का सरहदी विवाद इस वक्त पिछले कई दशकों के सबसे तल्ख मोड़ पर है. लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. पिछले करीब 45 साल में हुई सबसे बड़ी घटना के बाद पूरे देश में शोक और गुस्से का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को करारा जवाब देत हुए कहा है कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है.
इस बीच पाकिस्तान की तरफ भी हरकत शुरु हुई है. पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय में करीब दो साल बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अहम बैठक की है. माना जा रहा है कि ये बैठक भारत को संदेश देने की कोशिश है.
भारत चीन के बीच तनाव के चलते उधर पाकिस्तान में भी हरकत हुई है. क्या भारत चीन सरहद विवाद से पाकिस्तान फायदा उठाना चाहता है? समझिए चीनी स्टडीज के एक्सपर्ट्स, ऑबजर्वर रिसर्च फाउंडेशन के विशिष्ट फेलो मनोज जोशी, और तक्षशिला इंस्टीट्यूट के रिसर्चर मनोज केवलरामानी से.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)