ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाबा टेस्ट में दिखा T-20 जैसा रोमांच, भारत की जीत क्यों है खास?

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली ये जीत कई मायनों में बहुत बहुत खास है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की है. ऑस्ट्रलिया ने इस सीरीज में सही गलत हर हथियार चलाया लेकिन आखिर कुछ काम न आया. किसी भारतीय खिलाड़ी को गाली सुननी पड़ी तो किसी को नस्लीय कमेंट का सामना करना पड़ा. एक के बाद एक अनुभवी खिलाड़ी चोटिल होते गए. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली ये जीत कई मायनों में बहुत बहुत खास है

पूरी की पूरी टेस्ट सीरीज उतार चढ़ाव से भरी रही. पहला मैच टीम जो पिंक बॉल से खेला गया था वो भारत बुरी तरह से हारा. 50 रन के अंदर भारत की पूरी टीम सिमट गई थी. लेकिन वहां से यहां तक टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है. वो काबिल-ए-तारीफ है.

इस सीरीज से एक बात साबित हो गई है कि टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. मौका पड़ने पर कोई भी कमाल कर सकता है. नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल जैसे हीरे टीम इंडिया को मिले हैं. सबसे अहम रही है अजिंक्य रहाणे की कप्तानी जिन्होंने टीम इंडिया के हरेक खिलाड़ी का सही समय पर सही इस्तेमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×