कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद बहुत कुछ हुआ. इंटरनेट पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई. कश्मीर के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. कुछ महीने बाद मोबाइल और इंटरनेट सर्विसेज शुरू हुईं लेकिन कुछ शर्तों के साथ. यानी कश्मीर में कई जगहों पर फोन पर कॉल और SMS चल रहे हैं लेकिन इंटरनेट पर कुछ ही वेबसाइट्स एक्सेस कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर अब भी पाबंदी है. लेकिन इस सबके बीच कुछ लोग हैं जिन्होंने तिकड़म लगाकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. जिसके बाद अब उनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर में मामला दर्ज कर लिया गया है. ये मामला अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA)के तहत दर्ज किया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए UAPA जैसा कड़ा एक्ट क्यों लगाया गया? और जब वादी में 2G इंटरनेट चल रहा है तो लोग VPN क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं? ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस पॉडकास्ट में मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)