ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्दूनामा: कैसे दिलीप कुमार के ताने की वजह से लता जी ने सीखी उर्दू

जानिए दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर से ऐसा क्या कहा कि लता जी ने उर्दू सीखने के लिए उस्ताद ही लगा लिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गीत: उशोसी पाल

गिटार: नबारुण पाल

होस्ट, राइटर और साउंड डिजाइनर: फबेहा सय्यद

एडिटर: शैली वालिया
म्यूजिक: बिग बैंग फज

लता जी एक ऐसी कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करीब सात दशक से ज्यादा लंबे करियर में कम से कम 25000 गाने गाए हैं. उन्होंने भाषाओं ही नहीं, बल्कि हिरोइनों के लिए प्लेबैक करते हुए जनरेशन की सीमा तक पार कर ली. जो कलाकार मधुबाला से लेकर माधुरी तक हिरोइन की आवाज रहीं. उनके करियर की शुरुआत दरअसल कड़े इम्तिहानों और सालों तक रिजेक्शन मिलने के साथ हुई. लेकिन लता जी को एक ऐसे गुरु मिले जिनके विश्वास की वजह से, प्रोड्यूसर्स की बेरुखी के बावजूद उन्होंने हिम्मत कभी नहीं हारी.

आज इस खास पॉडकास्ट में सुनिए लता जी के शुरुआती करियर की मुश्किलों के बारे में , और ये भी भी जानिए कि कैसे दिलीप कुमार के एक ताने की वजह से लता जी ने उर्दू सीखने के लिए उस्ताद लगा लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×