ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर हादसा: 62 जिंदगियां लेने वाले कौन थे,साल भर बाद भी पता नहीं

अमृतसर दशहरा हादसे को हुआ 1 साल, गुनहगारों का पता नहीं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर में 19 अक्टूबर 2018 यानी पिछले साल दशहरा मेले के दौरान जब रावण दहन हो रहा था, तो जलंधर से अमृतसर जाने वाली डीएमयू ट्रेन रावण दहन देख रही भीड़ के ऊपर से गुजर गई. रेल की पटरी पर खड़े  62 लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी. इस भयानक हादसे को एक साल पूरा हो चुका है. लेकिन वहां के लोग अब भी इस वारदात को याद करके हिल जाते हैं.

1 साल बाद भी अब तक इस हादसे की जवाबदेही तय नहीं की गई है और किसी को भी गुनहगार को सजा नहीं मिल सकी है.

हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठे. जो गार्ड्स वहां मौजूद थे उन्होंने लोगों को ट्रेन आने को लेकर अलर्ट क्यों नहीं किया? हादसे को लेकर कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इंक्वायरी का आदेश दिया था और पिछले साल नवंबर में 300 पेज की रिपोर्ट पंजाब के होम सेक्रेटरी को सबमिट की गई. लेकिन वो रिपोर्ट अब तक जारी नहीं की गई. मतलब किसी को नहीं पता कि गलती किसकी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×