उत्तर प्रदेश में बाढ़ के कहर से करीब 80 लोगों की मौत. बिहार में करीब 30 लोगों की मौत. उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में भी बाढ़ का कहर. करोड़ों की फसलें बर्बाद. ऐसे ही हेडलाइन कुछ दिनों से छाई हुई है. लेकिन हैरानी की बात है कि ये सब हो रहा है सितंबर महीने के आखिर में जब मॉनसून लौट चुका होता है तो आखिर कुदरत की ये नाइंसाफी हो क्यों रही है. इसमें इंसानी यानी आपकी और हमारी कितनी खता है.
सिर्फ पटना की ही बात करें तो राजेंद्र नगर इलाके से ही करीब 10 हजार लोगों को अपने घर बार छोड़ कर जाना पड़ा है. परेशानियां नाकाबिले बर्दाश्त हो चुकी हैं. वहीं नेताओं के बयान राहत देने की बजाए उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं. इन्हीं सब बातों की पड़ताल करेगा क्विंट हिंदी का 'बिग स्टोरी पॉडकास्ट'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)