विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) को 2, दिसंबर को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. साउथ इंडियन सिनेमा की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी ये फिल्म सेक्स, लस्ट, 'मेल गेज' पर कई सवाल खड़े करती है.
फिल्म की स्टोरी और उसके टाइटल की वजह से इस फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया, विद्या बालन, और इमरान हाशमी ने इसे हाथ लगाने से ही मना कर दिया था. मगर जैसा मिलन कहते हैं 'आप फिल्म को नहीं चुनते, फिल्म आपको चुन लेती है', इसलिए इस फिल्म को तो बनना ही था. लेकिन आज 10 साल के बाद भी इस फिल्म को लेकर कई लोग हीचिकिचाते हैं. आखिर क्यों?
यही जानने के लिए क्विंट की फबेहा सय्यद ने बात की है फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया से, और फिल्म में 'अब्राहम' का किरदार निभाने वाले इमरान हाश्मी से. साथ ही सुनिए फिल्म क्रिटिक आरजे स्तुति घोष को भी जो बता रही है कि 'द डर्टी पिक्चर' को लेकर हमारी भावनाएं ऐसी क्यों हैं जैसी वो हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)