वे कहते हैं कि विविधता (वैराइटी) जीवन का मसाला है, लेकिन हम मुश्किल से कितनी बार एकरसता (एक जैसी चीज़ो) से छुटकारा पाने में मदद करने के लिए विविधता पाते हैं?
'ज़ायके' का मतलब स्वाद होता है. इसलिए, रोज़मर्रा की गतिविधियों में कुछ राहत पाने के लिए, या फिर यूं कहे कि उबाऊ जीवन में कुछ 'स्वाद' जोड़ने के लिए, यह सलाह दी जाती है कि जितना हो सके उतना नया ज़ायका होना चाहिए.
इस पॉडकास्ट को सुने और शायरों से सीखें कुछ ऐसे टिप्स जो हमें बताते हैं कि उनके लिए 'जायका' क्या है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)