वतन जिसका मतलब है एक देश, जिसका मतलब होता है घर, और जिसका मतलब (रिहाइश) निवास स्थान भी होता है. उर्दू शायरी में, 'बच्चे की दुआ' और 'परिंदे की फरियाद' जैसी नज्मों में 'वतन' को एक भावना के रूप में खूबसूरती से कैद किया गया है.
फ़बेहा सैयद उर्दूनामा (Urdunama) के इस एपिसोड में अल्लामा इकबाल और बिस्मिल अज़ीमाबादी को पढ़ती हैं जो बढ़े शौक से बताते हैं कि वतन का मतलब उनके लिए क्या है?
बॉलीवुड की धुनें हमें गुनगुनाने पर मजबूर कर देती हैं. लेकिन रुकिए, क्या आप गुनगुनाते हुए हर शब्द का मतलब जानते हैं? खासकर उर्दू वाले? फबेहा सैयद के साथ 'उर्दूनामा' एक समय में एक शब्द लेता है और हम आपके लिए इसे टुकड़ों में बांटते हैं. आप उर्दूनामा और अन्य पॉडकास्ट के और एपिसोड यहां या अपने पसंदीदा पॉडकास्ट ऐप पर सुन सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)