ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Urdunama| आपके लिए 'वतन' क्या है - एक सीमा, जमीन का टुकड़ा, या भावना?

फबेहा सैयद उर्दूनामा के इस एपिसोड में अल्लामा इकबाल और बिस्मिल अज़ीमाबादी को पढ़ती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वतन जिसका मतलब है एक देश, जिसका मतलब होता है घर, और जिसका मतलब (रिहाइश) निवास स्थान भी होता है. उर्दू शायरी में, 'बच्चे की दुआ' और 'परिंदे की फरियाद' जैसी नज्मों में 'वतन' को एक भावना के रूप में खूबसूरती से कैद किया गया है.

फ़बेहा सैयद उर्दूनामा (Urdunama) के इस एपिसोड में अल्लामा इकबाल और बिस्मिल अज़ीमाबादी को पढ़ती हैं जो बढ़े शौक से बताते हैं कि वतन का मतलब उनके लिए क्या है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड की धुनें हमें गुनगुनाने पर मजबूर कर देती हैं. लेकिन रुकिए, क्या आप गुनगुनाते हुए हर शब्द का मतलब जानते हैं? खासकर उर्दू वाले? फबेहा सैयद के साथ 'उर्दूनामा' एक समय में एक शब्द लेता है और हम आपके लिए इसे टुकड़ों में बांटते हैं. आप उर्दूनामा और अन्य पॉडकास्ट के और एपिसोड यहां या अपने पसंदीदा पॉडकास्ट ऐप पर सुन सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×