उर्दूनामा (Urdunama) के इस एपिसोड में, हम शायरी में उर्दू शब्द 'जवानी', जिसका मतलब 'युवा' है. इसके महत्व का पता लगा रहें हैं और कैसे शायर इसका इस्तेमाल जिंदगी की ताकत को संजोने और मनाने के महत्व पर जोर देने के लिए करते हैं.
जवानी के कॉन्सेप्ट को अक्सर खुशी की तलाश और दिल से जवान रहने के लिए एक रूपक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें शायर जवानी की तेजी से खत्म हो जाने वाली प्रकृति पर रोशनी डालते हैं और बताते हैं की इसकी भावना हमें जीवन की चुनौतियों से उबरने में कैसे मदद कर सकती है? इस पॉडकास्ट में महान शायरों की रचनाओं की तलाश के जरीए, श्रोता उर्दू शायरी में जवानी के सांस्कृतिक महत्व की गहरी समझ हासिल करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)