श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर एक गाड़ी में 4 लोग शोपियां से जम्मू की तरफ जा रहे होते हैं. ये गाड़ी कुलगाम के मीर बाजार से गुजरते वक्त एक पुलिस बैरिकेड पर रुकती है. जब पुलिस अधिकारी गाड़ी के अंदर झांककर देखते हैं तो उन चार लोगों को देखकर हैरान हो जाते हैं.
गाड़ी में होते हैं हिज्बुल मुजाहिदीन के नवीद बाबू सहित दो मिलिटेंट, इरफान शफी नाम का पूर्व वकील और मिलिटेंट ग्रुप के लिए काम करने वाला एक ओवर ग्राउंड वर्कर और चौथा आदमी होता है, श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट, वो पुलिस अफसर जिसे प्रेसिडेंट मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है, और वो आदमी है देविंदर सिंह. पिछले हफ्ते जब 15 फॉरेन एन्वॉय कश्मीर के दौरे पर आए थे तो देविंदर सिंह उस स्पेशल टीम का हिस्सा थे, जिसने एन्वॉय का वेलकम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)