ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल मजदूरी: एक करोड़ से ज्यादा बिखरे ख्वाबों की खैर कौन लेगा?

आज पॉडकास्ट में बात करेंगे एक्टिविस्ट निखिल डे से कि भारत में बाल मज़दूरों के लिए आने वाला कल कैसा होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिपोर्ट एंड साउंड डिजाइन: फबेहा सय्यद

एडिटर: संतोष कुमार

याद कीजिए 12 साल की जमालो मडकामी को जो पैदल तेलंगाना से चलते हुए बीजापुर जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भूख और प्यास से चलते चलते दम तोड़ दिया. जमालो जैसे बच्चों को तेलंगाना में मिर्ची चुनने के काम के लिए लाया जाता है. देश में बाल मजदूरी की समस्या ऐसे ही बड़ी थी, लेकिन लॉकडाउन ने मुसीबत और बढ़ा दी है.

गरीब परिवार, और गरीब हो गए हैं, मजदूरों के बच्चों के स्कूल छूटे हैं, उनकी किताबें रूठी हैं, उनके सपने टूटे हैं.

12 जून को वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर होता है यानी अंतरराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस. ये दिन बाल मजदूरी की समस्या, और इससे बच्चों को कैसे निकाला जा सकता है, उस पर फोकस करता है. और इसी मौके पर है ये पॉडकास्ट, जिसमें आज के के सूरत-ए-हाल और आने वाले कल की बात करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×