ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बेटी के सम्मान में’ बैनर तले BJP का मायावती-विरोध में प्रदर्शन 

BJP ने उत्तरप्रदेश की सभी जिला इकाईयों में किया प्रदर्शन, BSP महासचिव को पार्टी से निकालने की भी मांग रखी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीएसपी कार्यकर्ताओं के दयाशंकर की बेटी और बहन के बारे में की गई अभद्र टिप्पणियों के जवाब में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर आ गए हैं. उन्होनें ‘बेटी के सम्मान में’ बैनर तले प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया .

इस मामले में बीजेपी नेता शनिवार को गवर्नर से भी मिलने वाले हैं, जिसमें वे बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और दूसरे नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग करेंगें.

पढ़ें ये भी: गाली के बदले गाली...क्या मायावती को नहीं दिखते BSP के दयाशंकर?

बीजेपी महासचिव विजय बहादुर पाठक ने मायावती से सिद्दीकी के मामले में भी दयाशंकर की तरह पार्टी से बाहर निकालने की मांग की. विजय बहादुर के मुताबिक,

मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर को हमने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब ऐसा करने की बारी उनकी है. उन्हें यह दिखाना होगा कि वह नाबालिग लड़की की गरिमा की भी चिंता करती हैं.
विजय बहादुर, बीजेपी नेता

दयाशंकर की पत्नी स्वाति पहले ही मायावती, सिद्दीकी, और अन्य के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में एफआईआर दर्ज करा चुकीं हैं.

BJP ने उत्तरप्रदेश की सभी जिला इकाईयों में किया प्रदर्शन, BSP महासचिव को पार्टी से निकालने की भी मांग रखी
दयाशंकर की मां (फोटो: PTI)

इसेस पहले दयाशंकर सिंह ने मायावती पर पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. दयाशंकर ने टिकट बंटवारें में बसपा पर आरोप लगाते हुए मायावती की तुलना वेश्या से की थी.

BJP ने उत्तरप्रदेश की सभी जिला इकाईयों में किया प्रदर्शन, BSP महासचिव को पार्टी से निकालने की भी मांग रखी
बीएसपी प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यालय के बाहर बसपाई (फोटो: PTI)

मामले पर जेटली ने मांगी थी माफी

राज्यसभा में मायावती ने मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया था. मामले को बिगड़ता देख वित्त मंत्री अरूण जेटली ने दयाशंकर के बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी थी. मामले में दयाशंकर को पहले बीजेपी उपाध्यक्ष पद से हटाया गया, फिर बाद में उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया था.

लेकिन मायावती ने बीजेपी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, दयाशंकर को पार्टी से बाहर निकालने से काम नहीं चलेगा. उनके खिलाफ बीजेपी को खुद एफआईआर करवानी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×