उत्तर प्रदेश चुनावों में आखिर क्यों मुस्लिम वोटर्स को इतनी तरजीह दी जाती है. इसका सीधा सा कारण है कि 143 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में है. तकरीबन 70 सीटों पर 20 से 30 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं, वहीं 73 सीट ऐसी हैं जिन पर इनकी संख्या 30 फीसदी से ज्यादा है.
इसके अलावा 140 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 10 से 20 फीसदी है जो किसी भी पार्टी का खेल बना और बिगाड़ सकते हैं. मुस्लिम वोटर्स रुहेलखंड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चुनाव परिणामों को पलटने में ज्यादा सशक्त है.
मुस्लिम पारंपरिक तौर पर समाजवादी पार्टी के समर्थक माने जाते हैं. आंकड़ों से समझिए उत्तरप्रदेश में इस समुदाय की राजनीतिक ताकत.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)