ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम सिंह के लिए HM से मांगी सुरक्षा, अपनों से ही जान का खतरा!

लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मुलायम के लिए मांगी सुरक्षा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का न्योता देने वाले सुनील सिंह ने अब उनकी सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय से गुहार लगाई है. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र में मुलायम सिंह यादव की जान को खतरा बताते हुए उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है.

सुनील सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुलायम सिंह यादव को उनके घर में ही नजरबंद किया गया है. उन्होंने कहा कि मुलायम को अपनों से ही जान का खतरा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि सत्ता पाने के लिए मुलायम का हाल जयललिता और कांशीराम जैसा हो सकता है.

लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मुलायम के लिए मांगी सुरक्षा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील सिंह ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा हैः

  • सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को नजरबंद किया गया है.
  • किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
  • मुलायम सिंह का स्टाफ भी अखिलेश यादव के कहने पर काम कर रहा है.
  • मुलायम के साथ कांशीराम और जयललिता जैसी अप्रिय घटना हो सकती है.
  • मुलायम सिंह को अपनों से ही खतरा है.

सुनील सिंह ने पत्र में लिखा है कि उनका शक इस बात को लेकर बढ़ा है, क्योंकि समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने के समय पहली बार ऐसा हुआ जब मुलायम मंच पर मौजूद नहीं रहे.

घोषणा पत्र जारी होने के बाद मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी. हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया. सिंह ने कहा है कि चुनाव आयोग की ओर से 'साइकिल' अखिलेश को दिए जाने के बाद से मुलायम सार्वजनिक तौर पर किसी से नहीं मिले हैं. सिंह के मुताबिक, मुलायम को उनकी पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात नहीं करने दी जा रही है.

इससे पहले सुनील सिंह ने मुलायम के पार्टी और परिवार में विवाद गहराने पर उन्हें अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का न्योता दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×