ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपर्णा दिल से, भैया अखिलेश फिर सेः कलह से सुलह तक

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी का दंगल थम चुका है. लेकिन इस दंगल के लिए मीडिया में जिसे कुछ हद तक जिम्मेदार ठहराया गया वो अब खुद अखिलेश को फिर से सीएम बनाने में जुटी हुई हैं. जीहां, समाजवादी दंगल के दौरान मीडिया में खबर थी कि मुलायम परिवार में कलह की वजह छोटी बहू अपर्णा यादव हैं. लेकिन वही अपर्णा अब अखिलेश को सीएम बनाने के लिए कमर कस कर चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. समाजवादी पार्टी ने अपर्णा को लखनऊ की कैंट सीट से उम्मीदवार बनाया है.

सपा की ओर से अपर्णा को लखनऊ की कैंट सीट से उम्मीदवार बनाया जाना उन लोगों को करारा जवाब था ही जो उन्हें सपा की अंदरूनी कलह के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे. लेकिन अब खुद अपर्णा ने साफ किया है कि उनका परिवार एक है. अपर्णा ने एनडीटीवी से परिवार में कलह और राजनीति में दस्तक पर खुलकर बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“शिवपाल कैंप में नहीं थी”

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना
(फोटो: क्विंट हिंदी)

“परिवार ने दी बड़ी जिम्मेदारी’’

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना
(फोटो: क्विंट हिंदी)

“परिवारवाद के आरोप क्यों”

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना
(फोटो: क्विंट हिंदी)

‘’भैया अखिलेश की ताजपोशी करनी है’’

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना
(फोटो: क्विंट हिंदी)

लखनऊ की कैंट सीट से उम्मीदवार हैं अपर्णा

मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव भले ही सुर्खियों से दूर रहती हों, कन्नौज सीट से सांसद होने के बावजूद जनता के बीच जाने से झिझकती हों. लेकिन छोटी बहू अपर्णा यादव न सिर्फ सुर्खियों में रहती हैं बल्कि इस चुनाव में वह लखनऊ की कैंट सीट से कद्दावर नेता और बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को चुनौती दे रही हैं.

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना
(फोटो: क्विंट हिंदी)

लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद अपर्णा इन दिनों जोर-शोर से अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. राजनीति में अपर्णा भले ही अनुभवहीन हैं लेकिन मुलायम की ये बहू जब जनता के बीच जाती है तो उन्हें अपने जादुई भाषण से बांध लेती है.

0

संगीत से राजनीति तक का सफर

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना
अपर्णा क्लासिकल सिंगर भी हैं. (फोटो: Facebook)

अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक की पत्नी हैं. अपर्णा और प्रतीक का राजनीति से कोई वास्ता नहीं था. प्रतीक रियल एस्टेट कारोबारी हैं और अपना जिम भी चलाते हैं. जबकि अपर्णा की रुचि संगीत में रही है.

सूत्रों की मानें तो मुलायम की दूसरी पत्नी साधना नहीं चाहती थी कि मुलायम की विरासत अकेले अखिलेश को मिले. यही वजह रही कि साधना ने सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाली अपनी बहू को राजनीति में उतारने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति में आने वाली अपर्णा मुलायम परिवार की 22वीं सदस्य

अपर्णा का एक ही मकसद है अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना

राजनीति में आने वाली अपर्णा मुलायम परिवार की 22वीं सदस्य हैं. मुलायम के परिवार में 5 लोकसभा सांसद हैं. इनमें खुद मुलायम आजमगढ़, बड़ी बहू डिंपल यादव कन्नौज, भतीजा धर्मेंद्र यादव बदायूं, अक्षय यादव फिरोजाबाद और पोता तेजप्रताप मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद है.

इनके अलावा मुलायम के चचेरे भाई रामगोपाल राज्यसभा सांसद हैं. जबकि सगे भाई शिवपाल इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×