पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मतदान जारी है. इस बीच मतदान करने पहुंचे कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह अपने हिंदुओं के पलायन वाले अपने बयान से पलटते नजर आए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हुकुम सिंह का ये कहना है कि उन्होंने कभी हिंदुओं के पलायन का मुद्दा नहीं उठाया, बढ़ते अपराध की वजह से सिर्फ पलायन की बात की थी, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल थे.
पलायन वाले बयान के बाद सुर्खियों में थे हुकुम
बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने पिछले साल पलायन करने वाले परिवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें दावा किया गया था कि ये सभी हिंदू परिवार हैं, जो सांप्रदायिक तनाव की वजह से पलायन कर चुके हैं. हुकुम सिंह की इस लिस्ट को काफी सुर्खियां मिली थी. प्रदेश की राजनीति के अलावा देशभर में पलायन को मुद्दे के रूप में देखा जाने लगा था.
बेटी के लिए नरम हुए हुकुम सिंह?
आपको बता दें कि हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह कैराना विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. जहां अभी वोटिंग जारी है. ऐसे में हुकुम सिंह का ये बयान बेटी के लिए कितना काम आता है ये तो 11 मार्च को रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)