ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैराना में हिंदुओं के पलायन वाले बयान से हुकुम सिंह का यू टर्न

हुकुम सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी हिंदुओं के पलायन का मुद्दा नहीं उठाया, बल्कि सिर्फ पलायन की बात की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मतदान जारी है. इस बीच मतदान करने पहुंचे कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह अपने हिंदुओं के पलायन वाले अपने बयान से पलटते नजर आए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हुकुम सिंह का ये कहना है कि उन्होंने कभी हिंदुओं के पलायन का मुद्दा नहीं उठाया, बढ़ते अपराध की वजह से सिर्फ पलायन की बात की थी, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पलायन वाले बयान के बाद सुर्खियों में थे हुकुम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने पिछले साल पलायन करने वाले परिवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें दावा किया गया था कि ये सभी हिंदू परिवार हैं, जो सांप्रदायिक तनाव की वजह से पलायन कर चुके हैं. हुकुम सिंह की इस लिस्ट को काफी सुर्खियां मिली थी. प्रदेश की राजनीति के अलावा देशभर में पलायन को मुद्दे के रूप में देखा जाने लगा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटी के लिए नरम हुए हुकुम सिंह?

आपको बता दें कि हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह कैराना विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. जहां अभी वोटिंग जारी है. ऐसे में हुकुम सिंह का ये बयान बेटी के लिए कितना काम आता है ये तो 11 मार्च को रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×