ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSP की सरकार बनी, तो हर हाल में बुंदेलखंड अलग राज्य बनेगा: मायावती

मायावती ने कहा, बुंदेलखंड अलग राज्य बनने के बाद ही वहां के लोगों का विकास होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुंदेलखंड के झांसी में शनिवार को जनसभा कर रही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यदि बीएसपी सरकार बनी तो हर हाल में बुंदेलखंड राज्य बनवाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार पर तब तक दबाव बनाया जाएगा जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाता.

झांसी में प्रदर्शनी ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड एक अति पिछड़ा इलाका है. इसके विकास के लिए बुंदेलखंड का राज्य बनना जरूरी है.

पिछली सरकार में भी हम बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के पक्ष में थे. इस बार भी सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड राज्य के लिए केंद्र सरकार पर दवाब बनाया जाएगा. यह दवाब तब तक बनाया जाएगा जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाएगा. बुंदेलखंड राज्य बनने के बाद ही यहां के गरीबों का विकास होगा. कई योजनाएं आएंगी, जिससे यहां लोगों को फायदा होगा
मायावती, अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलत नीतियों के कारण कांग्रेस ने सत्ता गंवाई

मायावती ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें तो वोट मांगने का नैतिक अधिकार ही नहीं है. वहीं, कांग्रेस के लिए मायावती ने कहा कि अपनी गलत नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी को केंद्र और कई राज्यों में सत्ता गंवानी पड़ी.

उन्होंने सपा पर वार करते हुए कहा कि सपा राज में अपराध को बढ़ावा मिला है. यहां अपराधियों को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है. यूपी में समाजवादी राज में महिला उत्पीड़न, जमीनों पर अवैध कब्जे को बढ़ावा मिला.

उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने प्रदेश में विकास के काम आधे-अधूरे ही किए हैं. उन्होंने वादा किया कि इस बार यूपी में बीएसपी सरकार की पूर्ण बहुमत से जीत होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×