ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: CM पर सस्पेंस, 18 को शपथग्रहण में शामिल होंगे PM और शाह

सभी नवनिर्वाचित बीजेपी के विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो 17 और 18 मार्च को देहरादून में रहें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अब तक सस्पेंस बरकार है, लेकिन इस बात की पुष्टि हो गई है कि शपथग्रहण समारोह 18 मार्च को होगा. साथ ही समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.

उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि

नए सीएम का शपथग्रहण समारोह 18 मार्च को दोपहर 3 बजे होगा. सभी नवनिर्वाचित बीजेपी के विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो 17 और 18 मार्च को देहरादून में रहें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

0

मुख्यमंत्री की रेस में आगे

उत्तराखंड में बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं. फिर चाहे त्रिवेंद्र रावत हों, प्रकाश पंत या राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री. ये दिलचस्प भी है और एक बड़ा सवाल भी कि बीजेपी चार पूर्व मुख्यमंत्रियों में से किसी एक को आगे बढ़ाएगी या फिर पीएम अपनी पसंद के किसी और को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाते हैं.

हालांकि इस बात की उम्मीदें कम हैं कि पूर्व मुख्यमंत्रियों में से किसी को बीजेपी गद्दी पर बिठाने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक पार्टी आलाकमान किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री या सांसद को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक नजर मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों पर

त्रिवेंद्र रावत

बीजेपी में एक चेहरा जो संघ का भी करीबी माना जाता है. सूत्रों की मानें, तो अगर उत्तराखंड में संघ का दखल रहा, तो त्रिवेंद्र रावत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. यही नहीं, वो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. इस वक्त झारखंड के प्रभारी भी हैं.

त्रिवेंद्र रावत डोईवाला सीट से जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को हराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश पंत

पिथौरागढ़ से विधायक और खंडूड़ी सरकार में मंत्री रहे प्रकाश पंत उत्तराखंड के विधानसभा स्पीकर रह चुके हैं. एक मंत्री के रूप में उनका अनुभव और साफ छवि उनको उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×