ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सहित 400 कार्यकर्ता BJP में शामिल

बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं में पार्टी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती भी शामिल हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश कार्य समिति के कुल 65 में से 16 सदस्यों समेत चार सौ पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं में पार्टी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती भी शामिल हैं. प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लव देब और केंद्रीय रेलराज्य मंत्री राजेन गौन ने संयुक्त रुप से उन्हें पार्टी का झंडा भेंट किया.

बीजेपी ने पूर्वोत्तर को महत्व दिया

चक्रवर्ती ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बीजेपी ही देश में एकमात्र ऐसा दल है, जिसने पिछड़े पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को अधिकतम महत्व दिया. '' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी इस राज्य को सीपीएम के चंगुल से मुक्त कराने और लोगों को राहत देने के लिए 2018 के चुनाव में सरकार बनाने में समर्थ होगी.'' चक्रवर्ती ने कहा कि वह बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं, चक्रवर्ती ने कहा कि वह और तृणमूल कार्यकर्ताओं को बीजेपी के झंडे के नीचे लाकर पार्टी को मजबूत बनायेंगे.

रेल राज्यमंत्री गोहैन ने कहा, ‘‘बीजेपी 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और सत्तारुढ सीपीएम का बीजेपी लहर में सफाया हो जाएगा. ''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×