ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार में फेरबदल, इन मंत्रियों को दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी 

स्वामी प्रसाद मौर्य और सुरेश खन्ना के अलावा इन मंत्रियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद पहली बार मामूली फेरबदल किया है. योगी ने मौजूदा मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करते हुए पांच मंत्रियों को दूसरे विभागों की भी जिम्मेदारी सौंपी है.

बीती 22 मार्च को सीएम योगी ने पहली बार मंत्रिमंडल का गठन करते हुए कुल 25 कैबिनेट मिनिस्टर, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी थी. इसके बाद मंत्रिमंडल के गठन के तीसरे दिन सीएम योगी ने पहली बार बदलाव किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी ने मंत्रालयों में किए ये बदलावः

  • सीएम आदित्यनाथ ने स्वामी प्रसाद मौर्य को समन्वय विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इससे पहले यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास था.
  • स्वामी प्रसाद मौर्य से नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग हटाकर सुरेश खन्ना को इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • लक्ष्मी नारायण चौधरी को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • इसके अलावा धरम सिंह सैनी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में से अभाव, सहायता एवं पुर्नवास विभाग के बाद मिनिस्टर ऑफ स्टेट लिखे जाने के आदेश दिए गए हैं.
  • साथ ही राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर के मौजूदा कार्य प्रभार में से खाद्य प्रसंस्करण विभाग के आगे मिनिस्टर ऑफ स्टेट लिखे जाने के आदेश दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×