ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP के लवली ने शीला दीक्षित को बताया ‘बोझ’, माकन को ‘आरामतलब’

एक समय में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, अरविंदर सिंह लवली की मार्गदर्शक रह चुकी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर निशाना साधा है. लवली ने शीला दीक्षित को कांग्रेस पर बोझ करार दिया. बता दें कि एक समय में शीला दीक्षित अरविंदर सिंह लवली की मार्गदर्शक रह चुकी हैं.

लवली ने कहा कि शीला दीक्षित एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान से पूरी तरह से दूर हैं और वो कांग्रेस पर बोझ हैं. कांग्रेस पर हमलावर हुए अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को आरामतलब बताया. उन्होंने कहा कि माकन को मेहनत की बजाए आराम पसंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस के इस हालात में भी मैंने पार्टी नेतृत्व को जगाने का प्रयास किया लेकिन नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने टिकटों को बेचा जिससे मुझे काफी दुख हुआ है. इसलिए मैंने अपने आत्मा की आवाज सुनते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया.’’

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लवली ने बीजेपी में कार्यकर्ता के तौर पर शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शुक्रिया कहा. लवली ने कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. बीजेपी की तारीफ करते हुए लवली बोले एमसीडी चुनाव में सभी नए चेहरों को उतारने का पार्टी का फैसला ऐतिहासिक है. ऐसा जोखिमभर फैसला हर पार्टी नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष BJP में शामिल, भावुक हुए अजय माकन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×