ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष एकजुट, बढ़ सकती हैं BJP की मुश्किलें

नीतीश कुमार ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, अगले हफ्ते लालू भी मिलेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हालिया चुनावों में बीजेपी की लगातार जारी जीतों के बीच विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाना शुरू कर दिया है. आने वाले राष्ट्रपति चुनावों में बीजेपी कैंडिडेट को टक्कर देने के लिए कई बड़े विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी से मुलाकात की है.

इस सिलसिले में में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष सीताराम येचुरी ने भी गांधी से मुलाकात की.

लेफ्ट मोर्चा,प्रेसीडेंट पोस्ट के उस उम्मीदवार का समर्थन करेगा जो संवैधानिक ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा और हालिया स्थिति से निकालकर देश को आगे ले जाएगा. मैं निश्चित ही ऐसे उम्मीदवार चाहता हूं जिसे सभी दलों का समर्थन प्राप्त हो.
सीताराम येचुरी

प्रेसीडेंट इलेक्शन के मुद्दे पर माकपा, भाकपा जैसे दूसरे वामपंथी दलों के साथ-साथ एनसीपी और आरजेडी से भी बातचीत कर चुकी है. आरजेडी चीफ लालू यादव भी अगले हफ्ते सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर अगर प्रणब मुखर्जी या शरद पवार को खड़ा किया जा सकता है. हालांकि प्रणब मुखर्जी को उनकी रजामंदी के बाद ही दूसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×