जम्मू-कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात की वजह से पीडीपी-बीजेपी गठबंधन में दरार की खबरें आ रही हैं. राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने बीजेपी महासचिव राम माधव से जम्मू में मुलाकात की और ताजा हालात पर दोनों ने चर्चा की है. राज्य के बिगड़े हालात पर विरोधियों को भी निशाना साधने का मौका मिल गया है. कांग्रेस ने बीजेपी-पीडीपी गंठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि यहां के हालात 1990 से भी खराब होते जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इसी महीने कश्मीर का दौरा करने वाले हैं, जिसके बाद दोनों के गठबंधन पर कोई फैसला लिया जा सकता है. वहीं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भी दिल्ली आकर बीजेपी के आला नेताओं से मिलने की खबर है. घाटी में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
बीजेपी के मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा के बयान को लेकर भी पीडीपी नाराज है, उन्होंने पत्थरबाजों पर बयान देते हुए कहा था कि ऐसे लोगों का सिर्फ गोली ही उपाय है, अगर गोली नहीं है तो उन्हें ऐसे पीटना चाहिए जैसे सुरक्षाकर्मी किसी युवक को डंडे से पीटते हैं. इस बयान के बाद दोनों पार्टियों के बीच तनाव और बढ़ गया था.
वहीं श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पीडीपी की परेशानी और बढ़ गई है. गौरतलब है कि यहां पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार को झटका देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर लोकसभा सीट जीत थी. फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के नजीर अहमद खान को 9,900 से अधिक वोटों से हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)