ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी का आदेश, अयोध्या में बरसों बाद फिर शुरू होगी रामलीला

सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रसिद्ध मंदिरों के संपर्क मार्ग को चार लेन बनाया जाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सालों से बंद पड़ी रामलीला का मंचन फिर से शुरू किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में कई वर्षों से बंद पड़ा रामलीला का मंचन शुरू कराया जाए. इसी के साथ मथुरा में रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को सुचारु रुप से पूरा कराया जाए.''

15 दिन में लॉन्च हो ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल: सीएम

सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में ई-पूजा, ई-डोनेशन, कैलाश मानसरोवर यात्रा और सिंधु यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन और ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल वेबसाइट को 15 दिन में लॉन्च करने के भी निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी ने कल देर रात कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्री निर्माण के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अप्रोच रोड बनाने का काम प्राथमिकता से किया जाए.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में 14 .77 करोड़ रुपये की लागत से बने भजन संध्या स्थल का निर्माण जून 2018 तक किसी हालात में पूरा करा लिया जाए.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रसिद्ध मंदिरों के संपर्क मार्ग को चार लेन बनाया जाए. लोगों की सुविधा के लिए बैठने, विश्राम गृह, पेयजल सुविधाओं के विकास कार्य को भी प्राथमिकता से कराया जाए.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सीएम ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर IAS और IPS अफसर को तबादला किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×