ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या के लिए योगी का ऐलान: विकास के लिए खर्चे जाएंगे 350 करोड़

भारत आस्था का देश है और अयोध्या से श्रीराम का नाम जुड़ा है: योगी आदित्यनाथ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. ये ही नहीं, उन्होंने सरयू तट पर पूजा भी की.

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत आस्था का देश है और अयोध्या से श्रीराम का नाम जुड़ा है. ये ही नहीं, उन्होंने धर्म का मकसद लोक कल्याण बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या के लिए बड़े ऐलान

  • अयोध्या के विकास के लिए सरकार 350 करोड़ रुपये खर्च करेगी
  • सभी धर्मों के धर्मस्थलों का विकास करेंगे
  • अयोध्या की सफाई का काम सरकार खुद संभालेगी
  • पूरे अयोध्या में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगेंगी
  • बनारस की तरह सरयू तट पर भी होगी आरती
  • सरयू महोत्सव का आयोजन किया जाएगा
  • घाटों की मरम्मत की जाएगी

योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि राम जन्मभूमि के विवाद का बातचीत के माध्यम से दोनों पक्ष समाधान का रास्ता निकाल सकते हैं तो सरकार आपके साथ देगी. उन्होंने कहा कि बातचीत का सही समय है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी अपील की है और हमें फिर से प्रयास शुरू करना चाहिए.

0

उन्होंने दावा किया कि लखनऊ के कई मुस्लिम संगठनों ने राम जन्मभूमि हिंदुओं को सौंपने की पहल की है.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला दौरा

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. फैजाबाद हवाई पट्टी से योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे अयोध्या पहुंचे और फिर वहां से सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए. यहां उन्होंने 10 मिनट तक पूजा अर्चना की और फिर रामलला के दर्शन करने लिए पहुंचे. यहां भी पूजा अर्चना के बाद वो सरयू घाट पहुंचे. यहां योगी आदित्यनाथ ने आरती की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×