ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, आरोपों पर जवाब दें तेजस्‍वी यादव

अगर चार दिन के भीतर लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं करते हैं तो जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव पर लगते आरोपों के बीच प्रदेश के महागठबंधन पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के विधायकों, सांसदों और जिला पदाधिकारियों की अहम मीटिंग हुई.

मीटिंग में जेडीयू ने आरजेडी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है. जेडीयू के नेता रमई राम का कहना है कि अगले चार दिन के भीतर तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर फिर से मीटिंग हो सकती है. तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को फैसला लेने के लिए 4 दिन का वक्त दिया गया है

मीटिंग से पहले नीतीश कुमार के करीबी जेडीयू के नेता संजय झा का एक अहम बयान आया था.

नीतीश ने भ्रष्‍टाचार पर हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उन्‍होंने कभी इस नीति से समझौता नहीं किया है. इस पॉलिसी से कोई भी समझौता नहीं होगा, चाहे कोई भी व्यक्ति हो.
संजय झा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सियासी बयानबाजी तेज

संजय झा का बयान महागठबंधन के अनिश्चितता की ओर इशारा करता नजर आ रहा है, क्योंकि महागठबंधन में सहयोगी आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई छापों के बाद ये अहम मीटिंग हो रही है.

राज्‍य में विपक्ष में बैठी बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की है. लेकिन सोमवार को आरजेडी ने अपनी पार्टी के विधायकों की मीटिंग में साफ कर दिया था कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.

बीजेपी का नीतीश को आॅफर

इस बीच, बीजेपी ने नीतीश सरकार को समर्थन देने का ऑफर किया है. बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करने वाले पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख नित्यानंद राय ने कहा कि अगर जेडीयू आरजेडी के साथ अपना संबंध तोड़ लें, तो नीतीश कुमार को बीजेपी समर्थन दे सकती है. लेकिन उन्होंने जोर दिया कि फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×