ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: BJP के साथ सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री चेहरे पर अमरिंदर सिंह ने दिया जवाब

Punjab Assembly elections 2022 : चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी के कार्यालय उद्घाटन में यह बात कही

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सोमवार, 6 दिसंबर को घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर लड़ेंगे. ANI की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी- पंजाब लोक कांग्रेस बनाने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा कि गठबंधन के लिए सैद्धांतिक रूप से एक निर्णय लिया गया है और जल्द ही सीटों के बंटवारे पर घोषणा की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन सिंह ने कहा कि,

"सैद्धांतिक रूप से फैसला हो चुका है, अब सीटों का बंटवारा करना है. हम ढींढसा साहब की पार्टी के साथ भी सीटों को बांटेंगे. मैं दोनों पार्टियों से कहूंगा कि हमें विजेताओं को चुनना चाहिए और उन उम्मीदवारों का समर्थन करना चाहिए."

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पांच दशक पुरानी अपनी पार्टी कांग्रेस छोड़ने के एक महीने बाद सोमवार, 6 दिसंबर को चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी के कार्यालय उद्घाटन में ये बात कही.

मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ?

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने की उम्मीद है, अमरिंदर सिंह ने कहा कि "सभी गठबंधन सहयोगी मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला करेंगे."

गौरतलब है कि इससे पहले, 30 नवंबर को, अमरिंदर सिंह ने टिप्पणी की थी कि वह चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाह रहे थे. उन्होंने कहा कि वह पहले ही गृह मंत्री अमित साथ से मुलाकात कर चुके हैं और उनसे गठबंधन के बारे में बात की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×