ADVERTISEMENTREMOVE AD

'निर्वाचन क्षेत्र में समय बिताएं,न कि चंडीगढ़ में' भगवंत मान का MLAs को निर्देश

Bhagwant Mann ने सभी विधायकों से बिना भेदभाव से जनता की मदद करने की अपील भी की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी(AAP) के नेता भगवंत मान(Bhagwant Mann) ने शपथ लेने से पहले ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है.भगवंत मान ने अपने सभी विधायकों को साफ निर्देश दिए है कि राजधानी चंडीगढ़ में बैठने की बजाए,अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिक से अधिक समय बिताएं

शुक्रवार 11 मार्च को आप विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान ने कहा,हमें उन सभी जगहों के लिए काम करना है जहां हम वोट मांगने आए थे.सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि चंड़ीगढ़ में रहें

भगवंत मान ने अपने आप को शामिल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा हमारे पास 17 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं.किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप सभी कैबिनेट मंत्री हैं.

नए विधायकों से अपील करते हुए मान ने कहा कि अभिमानी होने की जरूरत नहीं है,जिन्होंने वोट नहीं दिया उनके लिए भी काम करें.आप पंजाबियों के विधायक हैं.उन्होंने सरकार चुनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले आज, विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, मान ने दिल्ली में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया

बता दें, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटों के साथ चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी.सीएम पद के उम्मीदवार मान ने धुरी सीट से 58,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×